सीवान, नवम्बर 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के निर्देशन में विभिन्न न्यूनतम मतदान केन्द्र वाले बूथ क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक सह गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के जीरादेई स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास पर मतदाता जागरुकता अभियान सोमवार को चलाया गया। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने मनोरंजक व प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व, मतदान का अधिकार व मतदान क्यों आवश्यक है, इस विषय पर जागरूक किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संदेशों ने उपस्थित नागरिकों में मतदान को लेकर उत्साह व जिम्मेदारी की भावना जगाई। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को 6 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक स...