संभल, मई 4 -- फुव्वारा चौक पर शनिवार को जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के ऊपर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इस नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने अपने कला के जरिए लोगों तक यह संदेश पहुंचाया के ऐसे हमलों के बाद उन परिवारों के ऊपर के ऊपर क्या गुजरती है जो इसके भुक्तभोगी होते हैं। क्या किसी भी तरीके से उनके हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है। इस प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी मौजूद रहे। नाटक में स्कूल के लगभग 20 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया। कोशिकी, प्रतीक, अमित, और मीनू का इसमें विशेष योगदान रहा। जबकि स्कूल के प्रबंधक मनोज गुप्ता, योजना गुप्ता,प्रधानाचार्य अभिनव भारद्वाज ने उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...