पौड़ी, जनवरी 29 -- बीरोंखाल ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय की ओर से सपनों की उड़ान प्रतियोगिता बुधवार को बीआरसी बीरोंखाल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में डुमैला संकुल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के दस संकुलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बीआरसी बीरोंखाल में आयोजित सपनों कि उड़ान प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जेएस पयाल ने किया। बीईओ बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज ने कहा कि सपनों की उड़ान प्रतियोगिता शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के लिए आदर्श मंच का कार्य करता है। प्रतियोगिता में लगाए गए स्टॅालों में सीआरसी कोटा प्रथम, डुमैला द्वितीय, स्यूंसी तृतीय स्थान पर रहें, नुक्कड़ नाटक में संकुल डुमैला प्रथम,पंचराड़ द्वितीय,लोकगायन में डुमैला प्रथम,कोटा द्व...