गया, अप्रैल 30 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडर की जयंती पर आयोजित विशेष पखवाड़े के तहत संरक्षण में स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत संचालित लीगल एड क्लीनिक की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। ''भारत पर डॉ. आंबेडकर के विचार'' विषय पर छात्रों ने डॉ. अंबेडकर के न्याय, समानता और मानवाधिकारों की दिशा में योगदान पर अपने विचार साझा किए। सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन कर विजेताओं नकद पुरस्कार दिया जाएगा। फतेहपुर-टेपा स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के समक्ष भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया। सत्र का नेतृत्व करते हुए संकाय समन्वयक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उसके मूल आदर्शों की व्याख्या की। विद...