चंदौली, फरवरी 15 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को महिला शिक्षा के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। डॉ सरवन कुमार यादव शिक्षा के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कुरीतियों का दमन के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने महिला शिक्षा और अधिकार एवं हक के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने बताया कि महिला साक्षरता को बढ़ावा दिए बिना हम उनके विरुद्ध हो रहे अत्याचार को कम करने या समाप्त करने में सफल नहीं हो पाएंगे। जब तक हमारी आधी आबादी की क्षमता का पूरा विदोहन नहीं होगा तब तक हमारा समाज उन्नत नहीं हो पाएगा। समाज के जागरूक माता-पिता भी बालक बालिकाओं के शिक्षा के प्रति भेदभाव की भावना रखते हैं। इस अवसर पर रमाकांत गोंड, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ शमशेर बहादुर एवं मह...