पीलीभीत, मई 6 -- राज्य परियोजना लखनऊ की ओर से मरौरी ब्लाक क्षेत्र के गांव कल्यानपुर नौगवां में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्कूल चलो अभियान के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमत प्रवाह सांस्कृतिक दल की ओर से कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्कूल चलो अभियान, बेटा बेटी में अंतर के अभिनय करके दिखाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की गई कि बेटा बेटी को एक समान समझे और सभी को स्कूल में पढ़ाया जाए। स्कूल न जाने वाले बच्चे का शत प्रतिशत नामांकन कराया जाए। दल के सदस्य श्रीनिवास, विशाल मिश्रा की पांच सदस्यीय टीम ने बेहतद अभिनय कर बेटा बेटी की समानता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सीता मिश्रा, शिक्षामित्र दीनदयाल, अरशद खां, कमल देवी, राजीव कुमार, सोमेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...