हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ की ओर से उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर नशा उन्मूलन संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। डॉ. हेमचन्द्र पांडे ने नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को नशा मुक्त रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित मोहन पांडे और डॉ. हेमचन्द्र पांडे ने संयुक्त रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...