बक्सर, जून 24 -- फोटो संख्या-10, कैप्सन- मंगलवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए कोचाढ़ी-मोहनपुरवा में पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी देते कलाकार। चौसा, एक संवाददाता। पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए मंगलवार को प्रखण्ड के कोचाढ़ी और मोहनपुरवा गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारी और इसके रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। नाटक मंडली के सदस्यों द्वारा पशुपालन विभाग की सभी योजनाओं के साथ 1962 के तहत पशु चिकित्सा इकाई से बीमार पशुओं का निशुल्क इलाज कराने के बारे में सभी को अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा झोलाछाप डॉक्टर या घुमंतू डॉक्टर की सलाह पर अपने पशु को किसी भी प्रकार का दवा का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई। भ्रमणशील पशु ...