नोएडा, मई 2 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में श्रम दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, भाषण और नुक्कड नाटक के माध्यम से श्रमिकों के जीवन और संघर्ष को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के सफाईकर्मियों और अन्य सहायक कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में श्रमिकों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना और उन्हें परिश्रम के महत्व को समझाना था। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं से यह संकल्प लिया कि वे श्रमिकों का आदर करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...