नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा। यातायात माह के अंतर्गत पुलिस जगह-जगह जागरुकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में बुधवार को सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया है। यहां नाटक के माध्यम से यमराज ने बिना हेलमेट पहने गुजर रहे वाहन चालकों को चेताया। यातायात पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों के सहयोग से यह नुक्कड़ नाटक किया। लोगों को आईएसआई मार्क हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के विषय एवं असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडीसीपी यातायात मनीषा सिंह ने बिना हेलमेट या घटिया गुणवत्ता का हेलमेट लगाकर निकल रहे दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए। एडीसीपी ने लोगों से अपील करते ह...