कटिहार, फरवरी 18 -- कटिहार। खगौल के कलाकारों द्वारा सहकारिता विभाग की लाभकारी योजनाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान के आठवें दिन नुक्कड नाटक सहकारिता का चमत्कार का प्रदर्शन का आयोजन कटिहार के आजमनगर के मरबतपुर पैक्स, केलाबाड़ी पैक्स, देवगांव पैक्स, दंदखोरा के सोहाता नॉर्थ पैक्स, मोरसंदा पैक्स, मगहाली पैक्स, मनिहारी के बौलिया पैक्स, दिलारपुर पैक्स, बघमारा पैक्स पर किया गया। राम नारायण पाठक द्वारा लिखित एवं बिहार कला पुरस्कार से पुरस्कृत,वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम द्वारा निर्देशित नाटक में सहकारिता विभाग से लाभ उठाने के उपाय एवं क्या-क्या सावधानी बरते और क्या करें और क्या न करें के बारे में सीख दी गई। कलाकारों के दमदार अभिनय एवं संवाद अदायगी ने राहगीरों को रुककर नुक्कड़ नाटक देखने के लिए मजबूर कर दिया। संस्था के महासचिव नवाब आलम ने सहकारिता विभ...