सीवान, जून 26 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। विभाग की अनुशंसा पर बिन्दु भारती कला संगम, दहियावां, सारण की टीम ने टीम लीडर निशु रॉय के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के तीन स्थानों मलमलिया चौक, खैरवां बजार व भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने ई श्रम कार्ड बनाने के आसान उपाय बताए। कलाकारों नाटक व संगीत के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक किया। बीडीओ कुमार विशाल ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रायोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा...