मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। समाहरणालय, मुंगेर के तत्वावधान में नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के साथ ही गर्म हवाओं, लू, वज्रपात और अगलगी से बचाव के उपायों को लेकर जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान बीते 10 मई से शुरू हुआ था और आगामी 25 मई तक विभिन्न प्रखंडों में चरणबद्ध रूप से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि, सामाजिक रूप से वंचित समुदायों तक जरूरी जानकारी पहुंचे और वे सजग एवं सुरक्षित जीवन की दिशा में आगे बढ़ें। इसी क्रम में बुधवार को टेटियाबंबर प्रखंड में श्रीमंत कला संचार सांस्कृतिक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों और आपदा जोखिमों से बचाव को लेकर संदेश दिया। नाटक में नशा उन्मूलन, ...