सहरसा, अक्टूबर 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो , पटना एवं स्वीप कोषांग, सहरसा द्वारा जिले में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गुरुवार से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल लोग रंग मधुबनी के कलाकारों ने मनमोहक गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर भारी संख्या में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए आगामी 6 नवम्बर को अपने- अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान लोगों को जानकारी दी गई कि अगर किसी मतदाता का ...