शामली, मार्च 18 -- राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर शिविर का शुभारंभ स्वयं सेविकाओं द्वारा ईश्वर की वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत व सूर्य नमस्कार के साथ किया गया। तत्पश्चात शिविर के प्रथम सत्र में ही स्वयं सेविकाओं ने जन समुदाय के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शिक्षा की आवश्यकता व स्वच्छता आदि विषयों को सम्मिलित करते हुए बस्ती के लोगों को जागरूक किया। इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता साक्षरता क्लब ईएलसी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संदर्भ में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की मतदाता साक्षरता क्लब की ब्रांड एंबेसडर चंचल ग...