संभल, जुलाई 30 -- विकासखंड संभल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ततारपुर रोड प्रथम, मौसमपुर में बुधवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत योग शिक्षक गजेंद्र सिंह चौधरी द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से हुई। गजेंद्र सिंह ने बताया कि स्वस्थ जीवन और बीमारियों से बचाव के लिए नियमित रूप से योगासन और प्राणायाम करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका रश्मि तेजा ने बच्चों को वृक्षों के महत्व पर जानकारी दी। इस मौके पर सफाई कर्मचारी जसराम सिंह, छत्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान उमेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चित्र कुमारी, इंद्रेश देवी, ज्ञानवती, सोनम, शिवानी, राशन डीलर सौरव कुमार त्यागी, पिंटू त्यागी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...