सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में शनिवार को एएनएम स्कूल की छात्राओं तथा पिरामल फाउंडेशन की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। बताया कि जन्म के बाद पहले सात दिनों तक नवजात को नहीं नहलाना चाहिए। नाल पर किसी भी प्रकार का पदार्थ नहीं लगाना चाहिए। शिशु को सर्दी से बचाने के लिए कंगारू मदर केयर (केएमसी) का उपयोग बेहद लाभदायक है। साथ ही यह भी बताया गया कि जन्म के पहले एक घंटे के भीतर बच्चे को मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए, क्योंकि यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसके बाद छह महीने तक शिशु को केवल मां का दूध ही देना चाहिए। इसमें पानी, शहद या कोई अन्य भोजन नहीं देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को नवजात की सही देखभाल, साफ...