संतकबीरनगर, जून 4 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। एएच एग्री इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप में मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। थिएटर गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। पौष्टिक आहार गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन लेने की सलाह दी गई और फास्ट फूड से बचने व हानिकारक खाद्य वस्तुओं के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। समर कैंप के प्रभारी शिक्षक ज़ुबैर अहमद की निगरानी में बच्चों ने व्यायाम किया। उन्होंने बच्चों को योग के विभिन्न आसन सिखाए। इसके बाद बच्चों ने सामाजिक समस्याओं पर्यावरण प्रदूषण, दहेज प्रथा, बाल विवाह और नशामुक्ति विषयों पर नुक्कड़ नाटक का शानदार प्रदर्शन कर इन समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों को संदेश दिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और अभिनय कौशल से सभी का ध्यान खींचा। प्...