बिहारशरीफ, जून 27 -- चेवाड़ा, निज संवाददाता। जानकारी के अभाव में उचित इलाज न होने के कारण असमय पशुओं की मौत हो जाती है। इसको को लेकर पशुपालकों को जागरूक करने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पशुधन की क्षति और बीमार मवेशियों के इलाज के लिए पालकों को जागरूक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक द्वारा बताया गया कि पशु बीमार होने पर ओझा के पास न जाएं, टाल फ्री नंबर 1962 पर फोन करें। मेडिकल टीम आपके द्वार पहुंचेगी। कोई समस्या हो तो अपने पशुधन को नजदीकी पशु चिकित्सालय में ले जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...