लातेहार, नवम्बर 12 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के अक्सी, चटकपुर,ओरसा, अम्बवाटोली, महुआडांड़,चैनपुर,परहाटोली, सोहर , नेतरहाट,दुरूप आदि पंचायतों में बुधवार को नुक्कड़ नाटक मंडली सरना कला जत्था डुमारो (चंदवा) ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात् नुक्कड़ नाटक कर लोगों को झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना जैसे साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पशुधन योजना,बृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना, धोती साड़ी सोबरन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना, केसीसी योजना, प्री एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन क्यों जरूरी है, इसके क्या फायदे हैं, सरकार की ओर से इसके लिए कौन-कौन सी योजना चल रही है, योजनाओं का लाभ किस प्रकार लें,इसके बारे में भी जानकारी दी गई।

ह...