सीवान, सितम्बर 27 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के बैनर तले सोन्धानी पंचायत के सारीपट्टी गांव में दुर्गा पूजा स्थल के पास शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा गांव स्तर पर लोगों के बीच विभागीय योजनाओं के प्रचार - प्रसार तथा इसकी जानकारी देने के लिए यह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से खरीफ सहकारी चौपाल 2025 के अन्तर्गत खेतों में उपजाए गए अनाज को पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर बेंच कर उचित मूल्य हासिल करने की जानकारी दी गई। इसे लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने आई टीम के सदस्य बिट्टू कुमार, निरंजन ठाकुर, रीना कुमारी, अंजू कुमारी व अन्य कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...