कोडरमा, जून 13 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सृजन महिला विकास मंच द्वारा गुरुवार को बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कोडरमा के इंदरवा, लारियाडीह और गरायडीह पंचायतों में किशोरियों के साथ मिलकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समुदाय में रैली, नुक्कड़ नाटक और संवाद सत्र का आयोजन किया गया।रैली में किशोरियों ने हाथों में स्लोगन और पोस्टर लेकर गांव की गलियों में मार्च निकाला, जिससे लोगों का ध्यान बाल श्रम की गंभीरता की ओर आकर्षित किया गया। रैली के पश्चात किशोरियों ने एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें यह दर्शाया गया कि बाल श्रम बच्चों के भविष्य को कैसे अंधकारमय बना देता है। कार्यक्रम के दौरान सृजन महिला विकास मंच की सदस्य रोशनी,कंचन,बेबी और रिंकी ने समुदाय को बाल श्रम से होने वाले नुकसान, बच्चों के अधिकार और ...