कोडरमा, सितम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाज कल्याण विभाग और स्वयंसेवी संस्था जीवन ज्योति के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कोडरमा के गझड़ी, हथुआधारण और प्रखंड कार्यालय कोडरमा में डायन प्रथा के खिलाफ सोमवार को जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर डायन या विसाही के नाम पर हो रहे अत्याचार को रोकना था। नुक्कड़ नाटक में आमजन को यह जानकारी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को डायन कहकर प्रताड़ित करता है, तो उसके खिलाफ डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 2011 के तहत Rs.2000 का जुर्माना और 6 माह की जेल का प्रावधान है। वहीं, यदि किसी महिला की डायन कहकर हत्या की जाती है, तो दोषी को भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है। कार्यक्रम में गमंडी पंचायत के मुखिया, हथुआधारण वार्ड सदस्य और कोडरमा के प्र...