बुलंदशहर, दिसम्बर 10 -- नगर के यमुनापुरम स्थित डीपीएस के छात्रों ने प्रधानाचार्य डीएस यादव के नेतृत्व में समूह बनाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर पूरे उत्साह के साथ प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। छात्रों ने लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया। सभी सदनों में चेनाब सदन ने जिला न्यायालय, गंगा सदन ने आरटीओ के पास, झेलम सदन ने पुराना स्टेंड, रावी सदन ने काला आम, सतलुज सदन ने डायट के पास व यमुना सदन ने स्मार्ट पॉइंट डीएवी के पास सामाजिक चेतना जगाने वाले विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह व एडीएम प्रमोद पांडे्य ने कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। हैडमास्टर डा. गौरव शर्मा ने छात्रों का उ...