बागेश्वर, मई 23 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उड़ान शोषण से स्वतंत्रता को लेकर नगर में नुक्कड़ नाटक तथा सेमिनार आयोजित किए। यह अभियान महिलाओं को लाभाविंत करने के लिए चलाया गया। महिलाओं के शोषण, अत्याचार आदि पर नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों के सामने रखा। उन्हें महिला का सम्मान कराना सिखाया। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कहा कि उड़ान शोषण से स्वतंत्रता कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत समाज के कमजोर वर्ग में मानव तस्करी, बाल अनैतिक देह व्यापार, नालसा, तस्करी तथा वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। नगर पलिका के सिनौला, विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा आ...