बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर डिवाइन संस्था और आदिवासी विकास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंड़ों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। संस्था के सचिव हलधर महतो ने बताया कि जिला जनसंपर्क कार्यालय के आदेशानुसार जिले के सभी प्रखंड़ों के पंचायतों में टीम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। टीम में प्रभाष नायक, रामेश्वर, संजय वर्मा, मुकेश कुमार, वेनू कुमारी, सुनिता देवी, भारती कुमारी व पिंकी कुमारी सहित अन्य कलाकार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...