रुडकी, सितम्बर 30 -- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज की एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनसीसी सीटीओ वंदना चौहान ने किया। महाविद्यालय की प्रबंधिका जे. सिंह और प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ कैडेटों को शपथ दिलाकर किया। कैडेटों ने तख्तियों पर लिखे नारों जन-जन की यही पुकार, स्वच्छ भारत हो अपना, हम सबने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है आदि के जरिए लोगों को जागरूक किया। गंगा ब्रिज, शिव मंदिर सिविल लाइन और शताब्दी द्वार जैसे प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कचरे और प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम बताए। छात्राओं ने स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...