बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- नुक्कड़ नाटक के जरिये आग से बचाव की दी जानकारी फोटो: नाटक: थरथरी में नाटक के माध्यम से आग से बचाव की जानकारी देते कलाकार। थरथरी, निज संवाददाता। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में नुक्कड़ नाटक के ज़रिए लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। परिवर्तन नाट्य संगठन की टीम ने जीवंत प्रदर्शन के साथ आग से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी। कलाकार चंदन कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं, रसोई में बरती जाने वाली सतर्कता और आपात स्थिति में क्या करना चाहिए। इन सब पहलुओं को नाटक के माध्यम से समझाया गया। आग बुझाने वाले सिलेंडर, पानी और बालू के इस्तेमाल का तरीका भी दिखाया गया। बताया गया कि खाना बनाते वक्त आसपास सुरक्षा के इंतज़ाम रखना जरूरी है। नाटक का उद्देश्य लोगों को व्यवहारिक उपा...