प्रयागराज, नवम्बर 17 -- बीबीएस इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, फाफामऊ के बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलबी विद्यार्थियों ने मदारी गांव में विधिक सहायता और विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों ने दहेज निषेध पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. बीपी सिंह ने किया। ग्राम प्रधान लीलावती और विधि विभागाध्यक्ष मानस त्रिपाठी, प्रो. आदिति आनंद ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...