सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- जोगिया। जोगिया ब्लॉक के सोनौरा, खेतवल तिवारी, फत्तेपुर, बांकी में सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एक महत्वपूर्ण जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय और संवादों के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर जैसे गम्भीर मुद्दों के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के लिए सही खान-पान और पौष्टिक आहार के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समेत आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रशिक्षक प्रदीप कुमार व राहुल श्रीवास्तव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...