चम्पावत, जून 13 -- लोहाघाट। समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और समाज कल्याण विभाग की ओर से लोहाघाट में नशा मुक्ति के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को सूचना कार्यालय से पंजीकृत महामंगलेश्वर लोक सांस्कृतिक कला केन्द्र गोली मंगलपुर के दलनायक रमेश राम टम्टा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने वीर कालू सिंह माहरा चौक लोहाघाट और राजकीय इंटर कालेज लोहाघाट में नुक्कड़ नाटक और गीतों के जरिए नशे के दुष्प्रभावों पर जन जागरूक किया। उन्होंने नशे को पारिवारिक, सामाजिक और शारीरिक पतन का मूल कारण बताया। टम्टा ने कहा, नशा व्यक्ति की सेहत, संपत्ति और सम्मान छीन लेता है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इस मौके...