बक्सर, अगस्त 11 -- बक्सर, हिप्र। बिजली कंपनी द्वारा सोमवार को उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर व ज्योति चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए फ्री बिजली यूनिट योजना का संदेश दिया। इस दौरान काफी तादाद में लोग जुटे और कंपनी की इस अनोखी पहल से प्रभावित हुए। मनोहर पंडित के नेतृत्व में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन किया, बल्कि योजना की विशेषताओं और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। नुक्कड़ नाटक में कलाकार रामनिवास यादव, सनोज राजा, अली मुहम्मद शेर, कुमार शालू, श्याम सुंदर, मोनिका, किऊन और ज्योति कुमारी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को बांधे रखा। गीत-संगीत के जरिए संदेश को सरल और आकर्षक तरीके से प्रस्तु...