प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज चौराहे पर स्थित कार्यालय में बिजलीकर्मचारियों ने दिशा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शुक्रवार शाम को निजीकरण का विरोध जताया। इस दौरान एसडीओ, जेई और बिजलीकर्मियों ने नारेबाजी करके प्रदर्शन भी किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, रामेंद्र पांडेय, अनुज सिंह, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, मनोज शुक्ला, अखिलेश शर्मा जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर एबी यादव, अभय यादव, शिवब्रत, दीव्येश सविता ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में सब्सिडी को पावर कारपोरेशन घाटे में जोड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर निजी घरानों के लिए सब्सिडी की धनराशि का अग्रिम भुगतान करने को तैयार है। इससे साफ होता है कि बढ़ा कर दिखाया गया घाट...