लखीमपुरखीरी, मई 3 -- गोला गोकर्णनाथ। आतंकवाद के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए क्रॉस रोड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सदर चौराहा सेल्फी पॉइंट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। बच्चों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए लोगों को जागरूक किया। समाजसेवी और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर केशव अग्रवाल ने बताया आतंकवाद ने देश का बहुत नुकसान किया है। इसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सरकार को आतंकवादियों का मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। इस मौके पर अमित अग्रवाल, सोनिया, सौम्या,अमन, शुभम राठौर, निकिता जायसवाल सहित तमाम शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...