मेरठ, मई 28 -- जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य मे किया जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय मेरठ की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मुक्ताकाश नाट्य संस्थान के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी और जीएसटी राजस्व संग्रह से देश निर्माण में टैक्स योगदान का बखूबी प्रदर्शन किया। मुख्य आयुक्त संजय मंगल एवं प्रधान आयुक्त डॉ. प्रेम वर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। नुक्कड़ नाटक की समाप्ति पर अपर आयुक्त सचिन कुमार सिंह ने राष्ट्र निर्माण और देश के विकास में जीएसटी की भूमिका पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...