बेगुसराय, सितम्बर 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। सहकारिता विभाग द्वारा कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड महेशवाड़ा, पहसारा पूर्वी तथा पहसारा पश्चिमी पंचायत में किसानों को विभाग के योजनाओं की जानकारी के लिए नुक्कड़ नाटक सोमवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन प्रखंड सहकारिता अधिकारी अनिल कुमार चौधरी व पैक्स अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। सर्वोदय विकास पटना के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक में गीत एवं संवाद के माध्यम से सहकारिता विभाग एवं पैक्स के माध्यम से किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इसमें अतिवृष्टि, अनावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान की भरपाई हेतु बिहार राज्य फसल योजना, किसान समृद्धि योजना, डीजल अनुदान योजना, आउटलेट कृषि संयंत्र योजना सहित अन्य फसलों के उत्पादन के उत्पाद को क्रय करने के संबंध में जानकारी देकर लाभ लेने के तरीके को बता...