भागलपुर, फरवरी 17 -- प्रखंड में सहकारिता विभाग द्वारा प्रयास कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रखंड के हरपुर पैक्स गोदाम परिसर में किसानों को नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया गया। जिसमें सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में और इन योजनाओं से किसानों को होनेवाले लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष युवराज कुमार, विनय कुमार, सुबोध कुमार, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...