श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- इकौना। सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र इकौना में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बचाव का तरीका बताया गया। नुक्कड़ नाटक की अगुवाई कर रहे प्रभारी ने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है। जिससे मरीज को बचाव ही सबसे बेहतर तरीका है। मरीज पैसे के अभाव में अपनी दवा इलाज कराने में असमर्थ रहते हैं। ऐसी परिस्थितियों में भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की ओर से जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गांव गांव घर घर संदेश दे रहे हैं। पीड़ित मरीज अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक से संपर्क कर अपना इलाज कराने का परामर्श ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...