गिरडीह, नवम्बर 21 -- गिरिडीह। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के लिए जनता के बीच सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कला संगम के कलाकार कर रहे हैं। सूचना जन सम्पर्क विभाग के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। जनता को मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना तथा छात्रवृत्ति योजना, साईकिल योजना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड तथा अबुआ आवास के लिए लगने वाले हर पंचायत में आवेदन करने के लिए जनजागरण करते हुए कला संगम के कलाकार जानकारी दे रहे हैं। कलाकारों का निर्देशन रवीश आनंद कर रहे हैं। कलाकारों में आकाश, शुभम, इंद्रजीत, सचिन, संस्कृति, अनुष्का, अंशिका, अनुराग सागर शामिल हैं। ढोलक पर सुनील लाभ संगत कर रहे हैं। उन्होंने जनता का मनोरंजन करते हुए बिरनी प्रखण्ड के बल...