धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर महिला सशक्तीकरण विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। छात्राओं ने रोजमर्रा की जिंदगी में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न के प्रकार और पॉश एक्ट के तहत उन्हें प्राप्त कानूनी अधिकारों को जीवंत तरीके से पेश किया। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि छात्राओं को सामाजिक रूप से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। नुक्कड़ नाटक जैसे पारंपरिक दृश्य माध्यम से कानून की जटिलताओं को सरल बनाकर जनता के बीच पहुंचाना अत्यंत प्रभावी है। छात्राओं का नेतृत्व प्रज्ञा प्रसाद (मनोविज्ञान विभाग) ने किया। मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन: कॉलेज में मानसिक ...