गिरडीह, मार्च 2 -- बेंगाबाद। गिरिडीह एसपी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर बेंगाबाद पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शनिवार को खंडोली मोड़ पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक में कथित यमराज के वेश में कलाकार ने लोगों को सावधान कराया है। कहा कि दुर्घटना से देर भली। परिवार आपके घर वापस लौटने का प्रतीक्षा कर रहा है। बिना हेलमेट के बाइक सवार कर रहे लोगों को उपरोक्त तथ्यों को बखूबी से समझने और सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने की अपील की। कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिहाज से दिन-रात सतत प्रयासरत है। बावजूद इसके सड़क दुर्घटना की परवाह किये बगैर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह चिंता का विषय है। यमराज के वेश में कलाकार ने लोगों से बिना हेलमेट के बाइक का परिचालन न करने और बाइक या वाहन परिचालन...