रुडकी, नवम्बर 6 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में एंटी ड्रग सेल समिति की ओर से गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने शराब, सिगरेट, तंबाकू और स्मैक जैसी बुराइयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर नशे के दुष्प्रभावों को दिखाया। नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और सकारात्मक जीवन अपनाने का संदेश दिया गया। प्राचार्य प्रो. गौतमवीर ने कहा कि सफलता का एक ही रास्ता है संघर्ष और समर्पण, न कि नशा। नोडल अधिकारी डॉ. अलका तोमर ने युवाओं से नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग का आह्वान किया।नाटक में शमा मलिक, मानसी, नाजमीन, काजल, सौरभ व अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉ. रीमा सिन्हा, डॉ. राजेश पालीवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...