गिरडीह, दिसम्बर 19 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। शुक्रवार को जमुआ के सियाटांड़ अवस्थित वेभ इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा सीबीआई नोर्म के तहत नशा मुक्ति के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। बच्चों ने अभियान के तहत जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ चौक, चतरो बाजार, लताकी व नवडीहा चौक तथा बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा व पारडीह चौक पर नुक्कड़ नाटक के तहत ध्रुमपान व शराब से हो रहे नुकसान से लोगों को जागरूक किया। बच्चों के नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बाल कलाकारों में रोबिन, आलोक, हिमांशु, अविनिती, मधु, संध्या, आदित्य, प्रिंस, मानस, अनुज, सुरुचि, संजू, नेनसी, मिंकू, आकांक्षा, आदित्या, रिया, प्रिया, तनु, सनोज, सुमन, खुशी, श्रुति, रितिका, मिनाक्षी, साहिल, सोनम, शालू आदि शामिल थीं। वहीं मौके पर विद्यालय निदेशक कृष...