बुलंदशहर, फरवरी 15 -- अलीगढ़ चुंगी के निकट स्थित जैनिथ पब्लिक स्कूल की ओर से नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ एसडीएम प्रतीक्षा पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा नहीं करने की लोगों से अपील की। उन्हें बताया कि नशीले पदार्थ शरीर में जानलेवा बीमारी जैसे कैंसर, लीवर खराब होना तथा हृदय संबंधी रोग भी पैदा कर सकते हैं। इसलिए किसी को भी नशा नहीं करना चाहिए और तंबाकू के सेवन से भी बचना चाहिए। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा करने वाले के परिवार में कलह होने और आर्थिक स्थिति खराब होने को दिखाया। यह रैली स्कूल से शुद्ध होकर मंदिर मार्ग, जेवर अड्डा चौराहा , पदम सिंह गेट, गांधी मार्ग, कबाड़ी बाजार चौराहा, ककराला, सुभाष मार्ग होते हुए नेहरूपुर चुंगी पहुंचकर संपन्न हुई। स्कूल के निदेशक राहुल राठी ने न...