सीवान, जुलाई 23 -- सिसवन। प्रखंड परिसर में श्रम संसाधन विभाग सरकार के द्वारा कामगारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस बावत बिन्दु भारती कला संगम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रवासी कामगारों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कामगारों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक कर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...