औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना एवं स्वीप कोषांग, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। पल्लवी आर्ट्स सोसायटी, मधुबनी द्वारा पचौखड़ मंदिर, कुटुंबा में गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने किया। कलाकारों ने प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए आगामी 11 नवंबर को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से संदेश दिया गया कि प्रत्येक मत बहुमूल्य है तथा यह आने वाले पांच वर्षों के भविष्य को निर्धारित करता है। सांस्कृतिक दल ने जानकारी दी कि यदि किसी मतदाता...