रिषिकेष, नवम्बर 4 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को गंगा उत्सव धूमधाम से मनाया। जिसमें नुक्कड़ नाटक, साफ सफाई, रैली आदि के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता की शपथ भी ली। मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा त्रिवेणी घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था और संस्कृति की प्रतीक है, इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र के गंगा तटों को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखें। उन्होंने उप...