महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल एवं डिवीजनल अधिकारी रोहन सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य कूड़ा-कचरा पृथक्करण-सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग करने की प्रक्रिया को जन-जन तक पहुँचाना है। इसके तहत जन जागरूकता रैली अभियान चलाने पर जोर दिया गया। नपा डॉ. पुष्पलता मंगल ने सफाई नायकों की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए कहा कि वे केवल सफाईकर्मी नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता का संदेश पहुँचाने वाले अग्रदूत हैं। उन्होंने कहा स्वच्छता सरकारी योजना नहीं, सामूहिक जिम्मेदारी है। हर घर में कचरे का पृथक्करण अब जरूरी हो गया है। डिवीजनल अधिकारी रोहन सिंह ने बताया कि अभियान के तहत सभी वार्डों में रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक और...