रांची, अगस्त 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में बुधवार को देश के वर्तमान ग्रामीण विकास के मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह पहल व्यावसायिक संचार, सॉफ्ट स्किल्स और व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है। निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर ने संचार कौशल के महत्व पर बात की। इस बात पर जोर दिया कि कैसे नुक्कड़ नाटक सामाजिक संदेशों को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करते हुए लोगों के दिलों को छूते हैं। कार्यक्रम में गांवों में महिला सशक्तीकरण और लैंगिक समानता, विषय के साथ ग्रुप-2 ने विजेता का खिताब जीता। वहीं, ग्रुप 3 ने विविधता में एकता: ग्रामीण समुदायों का सुदृढ़ीकरण और ग्रुप 5 ने शहरों की ओर प्रवास: गांवों में चुनौतियां औ...