गया, जनवरी 13 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस की टीम ने नशा मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से ड्रग फ्री इंडिया विषय पर गया जी एपीआर मॉल के पास नुक्कड़ नाटक, फतेहपुर गांव में घर-घर जागरूकता अभियान और सरकारी विद्यालय में बच्चों के समक्ष विषय के अंतर्गत जागरूकता फैलाई गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना तथा नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु विधिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस अभियान के दौरान लीगल एड क्लिनिक के छात्रों ने गांव के लोगों से मिल कर उन्हें शराब, बीड़ी, गुटखा, खैनी इत्यादि जैसे नशीली पदार्थों के सेवन का नुकसान बताया। छात्रों ने लोगों को इन से छुटकारा पाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र से कैसे संपर्क कर मदद ले सक...